Hand lines signs: हस्त रेखाओं में बने हुए ये चिन्ह बदल सकते है आपकी जिंदगी, जाने कौनसे चिन्ह से क्या मिलेगा…
Whatsapp पर ऐसे करें खुद के नंबर पर चैट, जानें…
Hand lines signs: हमारी किस्मत हमारे हाथों की लकीरो में निहित होती है। हमारी हथेलियों में बनी अलग अलग रेखा हमारे बारे में अलग अलग बात बताती है| हथेलियों में ध्यान से देखने पर रेखाओं के मिलन से बने हुए चिह्न दिखाई देते है। अलग-अलग लोगों की हथेलियों में अलग अलग चिह्न, जैसे तराजू, त्रिशूल, कमल आदि चिह्न देखने को मिलते है। तो आइये जानते है इन चिन्हों के बारे में-
हथेली में त्रिशूल का चिह्न
हथेली में त्रिशूल के चिह्न का होना बहुत ही शुभ माना जाता है| त्रिशूल को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है| इसलिए जिस किसी के हाथ में त्रिशूल का चिह्न होता है वो बहुत भाग्यशाली होता है और उस पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है| त्रिशूल का हाथ के किसी भी हिस्से में होना शुभ माना जाता है, साथ ही यह हाथ की जिस रेखा या पर्वत पर होता है उसका सौभाग्य भी बढ़ा देता है।
हाथ की अलग अलग रेखाओं पर त्रिशूल के चिह्न होने से अलग-अलग लाभ मिलता है| हमारे हाथों की तीन रेखाएं हृदय रेखा, भाग्य रेखा और सूर्य रेखा पर त्रिशूल का होना हमें विभिन्न बातों से परिचित कराता है| यदि किसी के हाथ में हृदय रेखा गुरु पर्वत, यानि तर्जनी उंगली के नीचे तक जा रही हो और अंत में त्रिशूल का चिन्ह बना हो तो उस व्यक्ति का राजयोग बनता है| ऐसे व्यक्ति संसाधन संपन्न जिंदगी जीते है और समाज में इनका यस हमेशा बना रहता है।
Click Here For Free Test Series For SSC, Bank, Railway – Join Us Now
भारत का एक रेलवे स्टेशन जो एक लड़की के कारण 42 वर्षो तक रहा बंद..
हथेली में तराजू का चिह्न
Hand lines signs: हथेली में तराजू का चिह्न होना भी शुभ माना जाता है| तराजू के निशान का मतलब होता है कि आप के हाथ में लक्ष्मी का योग बन रहा है| देवी मां की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है। आपका जीवन धन-सम्पत्ति, वैभव से भरा रहेगा और आपके परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।
सूर्य रेखा पर त्रिशूल के चिह्न
Hand lines signs: यदि हथेली में भाग्य रेखा के अंत में त्रिशूल का चिह्न बन रहा हो और उसकी शाखाएं गुरु पर्वत, शनि पर्वत और सूर्य पर्वत की ओर जा रही हो तो राजयोग बनता है| अगर किसी के मंगल पर्वत पर त्रिशूल का चिह्न हो तो शिवयोग बनता है| ऐसे जातक भाग्यशाली होने के साथ-साथ प्रतिभावान भी होते हैं| और ये जातक सदैव सुखी रहते है| यदि सूर्य रेखारिंग फिंगर के नीचे तक रहती है और उसके अंत में त्रिशूल का चिन्ह बना हो तो उस व्यक्ति को समाज में बहुत नाम, शोहरत मिलती है| सूर्य रेखा पर त्रिशूल का चिह्न होने पर व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में खूब लाभ मिलता है और उच्च पद की प्राप्ति होती है।
Hair Care: ये घरेलु चीज अपनाकर पाएं काले लम्बे और घने बाल, जानें..