Samsung Galaxy A21s लॉन्च, 48MP क्वाड कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलेगी; कीमत 16499 रुपए से शुरू
जल्द आएगा WhatsApp में यह विशेष फीचर, जानें..
सैमसंग ने भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A21s को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के क्वाड-कैमरा से लैस है। वहीं, इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। ये स्मार्टफोन मार्च में यूके में लॉन्च किया गया था।
सैमसंग गैलेक्सी A21s के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपए है और 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 18,499 रुपए है| इस फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com के साथ दूसरे ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। इसकी बिक्री 19 जून से शुरू होगी।
डायबिटीज रोगियों को जरूर खाना चाहिए प्याज, जानें फायदे..
Click Here For Free Test Series For SSC, Bank, Railway – Join Us Now
Samsung Galaxy A21s: स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A21s हैंडसेट में 6.5 इंच का एचडी+ (720X1600 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ।
फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौज़ूद हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A21s में चार रियर कैमरे हैं। इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है।
स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी है। यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेसियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है।
पाकिस्तान में जुआ ‘खेलने’ के आरोप में गधा गिरफ्तार, वीडियो देखें..