PM Modi on Pulwama: पुलवामा पर छलका पीएम मोदी का दर्द, ‘मैंने भद्दी राजनीति झेली लेकिन अब विरोधी बेनकाब हुए’
ऑनलाइन फ्रॉड और हैकिंग से बचना चाहते है तो आज से ही इन बातो पर अमल शुरू कर दें..
PM Modi on Pulwama: पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के मंत्री के कबूलनामे के बाद पीएम मोदी ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है| प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उस वक्त भी कुछ लोग राजनीति में लगे हुए थे| ऐसे लोगों को देश भूल नहीं सकता है| प्रधानमंत्री ने कहा कि उस वक्त वे सारे आरोपों को झेलते रहे, भद्दी भद्दी बातें सुनते रहे| मेरे दिल पर गहरा घाव था| लेकिन पिछले दिनों पड़ोसी देश से जिस तरह से खबरें आई है, जो उन्होंने स्वीकार किया है, इससे इन दलों का चेहरा उजागर हो गया है|
पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं,
जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है,
उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है।
अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं,
पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
एलोविरा त्वचा के साथ ही इन अन्य रोगो में भी रामबाण इलाज है, जानें..
Click Here For Free Test Series For SSC, Bank, Railway – Join Us Now
PM Modi on Pulwama: पीएम ने कहा, “जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है| अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है|”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की दुहाई देते हुए राजनीतिक दलों से कहा कि मैं ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए, कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें| अपने स्वार्थ के लिए, जाने-अनजाने आप देश विरोधी ताकतों की हाथों में खेलकर, न आप देश का हित कर पाएंगे और न ही अपने दल का|
इस व्यक्ति के पास थी ‘दिव्य शक्ति’, विज्ञान आज तक नहीं सुलझा पाया इसका रहस्य..