Whatsapp from different numbers: ऐसे चलायें एक फोन में अलग-अलग नंबर से Whatsapp, जानें कैसे..
Whatsapp पर ऐसे करें खुद के नंबर पर चैट, जानें…
Whatsapp from different numbers: सामान्य तौर पर एक फोन पर एक ही नंबर से Whatsapp चलाया जा सकता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है, जिससे आप अपने फोन में आसानी से एक मोबाइल पर दो नंबर से Whatsapp चला सकेंगे। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप एक स्मार्टफोन पर दो नंबर से व्हाट्सएप कैसे चला सकते हैं…
डुअल एप फीचर का करें उपयोग
आजकल हर स्मार्टफोन डुअल सिम फीचर के साथ लॉन्च होता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स एक फोन पर दो नंबर चला सकते हैं। मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की बात करें तो इसे एक नंबर के साथ ऑपरेट किया जाता है। लेकिन आजकल अधिकांश स्मार्टफोन डुअल मोड फीचर के साथ आते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स दो अलग-अलग नंबर के साथ किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ Whatsapp चला सकते हैं।
ऐसे करें डुअल एप फीचर का उपयोग
डुअल फीचर एप का उपयोग करने के लिए यूजर्स सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाकर डुअल एप्स सेटिंग वाले विकल्प को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको इस फीचर में व्हाट्सएप का डुप्लीकेट बनाना होगा। व्हाट्सएप चुनने के बाद फोन की होम स्क्रीन पर जाएं और एप लॉन्चर पर दूसरे व्हाट्सएप पर क्लिक करें। अब यूजर्स इसमें दूसरे नंबर के साथ आप चैटिंग कर सकते हैं।
Click Here For Free Test Series For SSC, Bank, Railway – Join Us Now
भारत का एक रेलवे स्टेशन जो एक लड़की के कारण 42 वर्षो तक रहा बंद..
गूगल प्ले से भी चलाएं जा सकते हैं व्हाट्सएप अकाउंट
Whatsapp from different numbers: बता दें कि कई मोबाइल यूजर्स एक सेवा के लिए अलग-अलग अकाउंट बना लेते हैं, जिससे वह एक समय पर दो नंबर से चैटिंग कर सकेंगे। तो ऐसे में गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप के लिए कई सारे एप्स मौजूद हैं, जिनके जरिए दो अलग-अलग अकाउंट को चलाया जा सकता है। यदि आप भी व्हाट्सएप को दो नंबर से चलाना चाहते है, तो आपको प्ले स्टोर से पैरेलल स्पेस, एप क्लोनर, मल्टीपल अकाउंट्स, मल्टी, ड्यूल स्पेस आदि में से कोई एप डाउनलोड करना होगा।
व्हाट्सएप का डार्क मोड
Whatsapp ने कुछ दिनों पहले एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए Dark Mode लॉन्च किया था। इस मोड के एक्टिवेट हो जाने पर यूजर्स की आंखों पर जोर नहीं पड़ता है और इससे फोन की बैटरी की खपत भी कम हो जाती है।
Hair Care: ये घरेलु चीज अपनाकर पाएं काले लम्बे और घने बाल, जानें..