Stock Market Today: शेयर बाजार इतिहास रचते हुए पहली बार 48 हजार के पार..
घर बैठे Mobile से हर रोज 1000 रुपए कैसे कमा सकते हैं, जानें..
Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई और सेंसेक्स 48 हजार के आंकड़े को पार कर गया| बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 241 अंकों की तेजी के साथ 48,109 पर खुला| सेंसेक्स ने पहली बार 48 हजार का आंकड़ा पार किया है, तो निफ्टी भी 14 हजार के पार खुला है| नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 अंकों की बढ़त के साथ 14,104.35 पर खुला| सेंसेक्स कारोबार के दौरान बढ़ते हुए 48,168.22 तक चला गया| इसी तरह निफ्टी 14,114.15 तक पहुंचा| हालांकि सुबह 11 बजे के बाद सेंसेक्स हरे निशान में चला गया और इसमें 150 अंक से ज्यादा की गिरावट आ गयी|
Click Here For Free Test Series For SSC, Bank, Railway – Join Us Now
वजन कम करने के लिए करें भारी नाश्ता और हल्का डिनर – शोध
Stock Market Today: सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान में हैं| मेटल, आईटी और पीएसयू बैंक शेयरों में 1-1 फीसदी की बढ़त देखी गयी| शुरुआती कारोबार में एनएसई में 1374 शेयरों में तेजी और 223 शेयरों में गिरावट आयी| एशियाई शेयर बाजारों में भी अच्छी तेजी देखी गयी, हालांकि टोक्यो में लॉकडाउन की खबरें आने के बाद इनकी बढ़त पर विराम लग गया|